शुभ घड़ी में शुरू हो रहा अक्टूबर का पहला सप्ताह, इन 5 राशियों के आ सकते हैं अच्छे दिन

शुभ घड़ी में शुरू हो रहा अक्टूबर का पहला सप्ताह, इन 5 राशियों के आ सकते हैं अच्छे दिन

अक्टूबर माह का पहला सप्ताह शुरू होने वाला है और यह सप्ताह 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक रहेगा.

अक्टूबर के पहले ही सप्ताह में मंगल, बुध और शुक्र का राशि परिवर्तन भी होने जा रहा है, जो कि एक दुर्लभ घटना है.

ज्योतिषविदों की मानें तो माह के पहले ही सप्ताह में ग्रहों की चाल 5 राशियों के शुभ और अच्छे दिन आने का इशारा हो सकती हैं.

सिंह- रुका हुआ धन प्राप्त होगा. लाभकारी यात्रा के योग हैं. मानसिक चिंता हल होगी. आपका शुभ अंक 9 और लकी रंग सफेद है.

कन्या- धन की समस्या दूर हो सकती है. ऑफिस में विवादों से बचें. मित्रों का सहयोग मिलेगा. आपका शुभ अंक 7 और लकी रंग केसरी है.

वृश्चिक- धन लाभ के योग हैं. करियर की समस्याएं हल होंगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. आपका शुभ अंक 2 और लकी रंग लाल है.

कुंभ- रोजगार में बेहतरी होगी. स्वास्थ्य की समस्याएं दूर होंगी. कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी. आपका शुभ अंक 3 और लकी रंग लाल है.

मीन- धन लाभ के योग हैं. रुके हुए काम पूरे होंगे. मानसिक चिंताएं समाप्त होंगी. आपका शुभ अंक 2 और लकी रंग आसमानी है.