1 OCT 2024
aajtak.in
सनातन धर्म में सर्व पितृ अमावस्या बहुत ही खास मानी जाती है. अमावस्या के दिन स्नान-दान और पूजा पाठ का विशेष महत्व है.
इस बार सर्व पितृ अमावस्या 2 अक्टूबर को है. सर्व पितृ अमावस्या के दिन पितरों का तर्पण करना बहुत ही शुभ माना जाता है.
सर्व पितृ अमावस्या के अगले दिन से नवरात्रि के 9 शुभ दिन शुरू हो जाएंगे. जिसमें मां दुर्गा की उपासना की जाती है.
ज्योतिषियों की मानें तो, सर्व पितृ अमावस्या के दिन कुछ गलतियों से सावधान रहना चाहिए. तो आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में.
सर्व पितृ अमावस्या के दिन तामसिक भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए. जैसे प्याज, लहसुन, मांस और मदिरा.
इस दिन देर तक नहीं सोना चाहिए. बल्कि, सुबह जल्दी उठकर स्नानादि करना चाहिए और भगवान की उपासना करनी चाहिए.
इसके अलावा इस दिन बाल, नाखून भी नहीं कटवाने चाहिए. ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है.
अमावस्या के दिन किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए. गरीबों की सेवा करना चाहिए. बड़ों की इज्जत करनी चाहिए.