2 OCT 2024
aajtak.in
आश्विन मास की अमावस्या को सर्वपितृ अमावस्या कहा जाता है. इस साल सर्व पितृ अमावस्या 2 अक्टूबर, बुधवार यानी आज है.
इस बार सर्व पितृ अमावस्या पर साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भी लग रहा है. सूर्य ग्रहण रात 9:13 मिनट से लेकर देर रात 3:17 मिनट तक लगेगा.
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण की घटना बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. क्योंकि इसका प्रतिकूल और अनुकूल दोनों प्रभाव देश दुनिया पर पड़ता है.
तो आइए जानते हैं कि सर्व पितृ अमावस्या पर लगने जा रहा सूर्य ग्रहण किन राशियों के लिए अशुभ माना जा रहा है.
सर्वपितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया मेष वालों के लिए अशुभ माना जा रहा है. सेहत में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. कारोबार में नुकसान हो सकता है. मानसिक तनाव हो सकता है.
मिथुन वालों को आर्थिक उलझनों का सामना करना पड़ सकता है. निवेश के क्षेत्र में भारी नुकसान हो सकता है. सभी फैसले सोच समझकर लें.
कन्या वालों को पैतृक संपत्ति से नुकसान हो सकता है. सेहत का ध्यान रखना होगा. गैर जरूरी खर्चे भी बढ़ सकते हैं. मान-सम्मान की हानि हो सकती है.
मीन वालों को आर्थिक मामलों में थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी क्योंकि आपकी महत्वाकांक्षाएं अधिक होंगी. किसी विवाद में न उलझें. दुर्घटना से सावधान रहना होगा.