उमराह करने पहुंचा ये मशहूर फुटबॉलर, कहा- सिर्फ यही एकमात्र सच

सऊदी अरब की अल इत्तिहाद टीम के स्टार फुटबॉलर करीम बेंजेमा उमराह करने के लिए मक्का पहुंचे हैं. 

मक्का की ग्रैंड मस्जिद में उमराह करते हुए करीम बेंजेमा ने वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. 

वीडियो में मशहूर फुटबॉलर करीम बेंजेमा पवित्र काबा की परिक्रमा करते हुए नजर आ रहे हैं. 

वीडियो को शेयर करते हुए करीम बेंजेमा ने लिखा है कि, ''सिर्फ यही एकमात्र सच है, अल्हम्दुलिल्लाह.''

सऊदी क्लब चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में अल-हिलाल टीम से हारने के बाद अल-इत्तिहाद बाहर हो गई. 

चैंपियनशिप से टीम के बाहर होने के बाद मशहूर फुटबॉलर बेंजेमा उमराह के लिए मक्का रवाना हो गए थे.

मालूम हो कि मशहूर फुटबॉलर करीम बेंजेमा ने हाल ही में सऊदी का फुटबॉल क्लब इत्तिहाद जॉइन किया है.

करीब बेंजेमा ने अल-इत्तिहाद के साथ दो साल की डील की है. साल 2025 तक वे टीम के लिए फुटबॉल खेलेंगे. 

सऊदी अरब की टीम से जुड़ने के बाद उन्होंने इस्लामिक देश में खेलने और रहने की अपनी खुशी भी जाहिर की थी.