सावन में भूलकर भी ना करें ये 8 गलतियां

22 june, 2022

सावन के महीने में इस साल चार सोमवार व्रत होंगे.

सावन के महीने में कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए

-GETTY iMAGES

इस महीने मांस-मछली या लहसुन-प्याज खाने से परहेज करें.

सावन में बैंगना ना खाएं. द्वादशी और चतुर्दशी पर भी लोग बैंगन नहीं खाते.

-GETTY iMAGES

शिवलिंग पुरुष तत्व से संबंधित है तो उस पर हल्दी चढ़ाने की गलती ना करें

भगवान शिव या शिवलिंग पर केतकी के फूल नहीं चढ़ाने चाहिए.

शिवजी की पूजा के वक्त काले रंग के कपड़े पहनने से बचें.

सावन में किसी का अपमान ना करें. मन में बुरे विचार या द्वेष ना लाएं.

-GETTY iMAGES
धर्म की खबरें पढ़ें यहां...