सावन के महीने में इस साल चार सोमवार व्रत होंगे.
सावन के महीने में कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए
इस महीने मांस-मछली या लहसुन-प्याज खाने से परहेज करें.
सावन में बैंगना ना खाएं. द्वादशी और चतुर्दशी पर भी लोग बैंगन नहीं खाते.
शिवलिंग पुरुष तत्व से संबंधित है तो उस पर हल्दी चढ़ाने की गलती ना करें
भगवान शिव या शिवलिंग पर केतकी के फूल नहीं चढ़ाने चाहिए.
शिवजी की पूजा के वक्त काले रंग के कपड़े पहनने से बचें.
सावन में किसी का अपमान ना करें. मन में बुरे विचार या द्वेष ना लाएं.