By Aajtak.in
भगवान शिव को समर्पित सावन का महीना 4 जुलाई 2023 से शुरू होने वाला है. और इसका समापन 31 अगस्त 2023 को होगा.
ज्योतिषविदों का कहना है कि सावन में 19 साल बाद एक शुभ संयोग बनने जा रहा है. इस संयोग में सावन का महत्व और बढ़ गया है.
इस बार सावन में मलमास लगेगा, जिसकी वजह से सावन का महीना बढ़कर दो महीने का हो जाएगा. यह संयोग 19 साल बाद बना है.
मेष- सावन का महीने मेष राशि के जातकों के लिए बड़ा ही शुभ रहने वाला है. रुके या अटके हुए कार्य पूरे होंगे. आर्थिक स्थिति संवरेगी.
मिथुन- आकस्मिक धन लाभ के योग बनते दिख रहे हैं. आर्थिक मोर्चे पर मजबूती आएगी. विदेश में पढ़ने का सपना पूरा हो सकता है.
सिंह- सिंह राशि वालों को करियर-कारोबार में चौतरफा लाभ होगा. आय के स्रोत बढ़ेंगे. दो महीने तक धन की कोई कमी नहीं रहेगी.
वृश्चिक- घर या वाहन खरीदने का सुख प्राप्त हो सकता है. सावन में किया गया निवेश आपको लंबे समय तक लाभ दे सकता है.
धनु- धनु राशि में आय के स्रोत बढ़ते नजर आ सकते हैं. सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे छात्रों को शुभ समाचार मिल सकता है.