By Aajtak.in
बुधवार का दिन भगवान शिव के पुत्र गणेश को समर्पित है और इस दिन नई चीजों की खरीदारी बेहद शुभ मानी जाती है.
सावन के बुधवार में तो ये खरीदारी और भी शुभ होती है. आज सावन का पहला बुधवार है. आइए जानते हैं इस दिन कौन सी चीजें खरीदना शुभ है.
सावन के पहले बुधवार पर आप भगवान गणेश की प्रतिमा घर लेकर आ सकते हैं. इस दिन गणपति को घर लाने से उन्नति के मार्ग खुलते हैं.
बुधवार को सोना-चांदी से बनी चीजें लाना अत्यंत लाभकारी होता है. आप सोने-चांदी का कोई छोटा सा आभूषण भी लेकर आ सकते हैं.
इस आभूषण को पहले गणेशजी के चरणों में रखें और फिर इसकी पूजा पाठ करे. इससे घर की सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी.
वास्तु शास्त्र में कछुए का भी बड़ा महत्व देखने को मिलता हैं. आप धातु का एक कछुआ लाकर घर की दक्षिण दिशा में रख दें.
बुधवार को पीले रंग के कपड़े खरीदना भी शुभ होता है. आप घर के किसी सदस्य को भी पीले रंग के कपड़े भेंट कर सकते हैं.
आप एक मोरपंख भी घर लेकर आ सकते हैं. ये मोरपंख आपको बुरी और नकारात्मक शक्तियों से बचाने का काम करेगा.