By Aajtak.in
भगवान शिव का प्रिय सावन का महीना आने वाला है. इस पवित्र महीने में श्रद्धालु भगवान शिव की भक्ति में डूबे रहेंगे.
सावन के सोमवार तो पूजा का महत्व और ज्यादा होगा. अगर आप भी घर में महादेव की पूजा करते हैं तो वास्तु में बताई 5 गलतियां न करें.
1. भगवान शिव का निवास कैलाश पर्वत उत्तर दिशा में है. इसलिए शिवजी की मूर्ति या तस्वीर उत्तर दिशा में लगाना श्रेष्ठ होगा.
2. भगवान शिव की ऐसी तस्वीर न लगाएं जिसमें भोले शंकर क्रोध मुद्रा में हों. क्रोध मुद्रा के महादेव विनाश का प्रतीक हैं.
3. शिवजी की प्रतिमा के पास गंदगी बिल्कुल न हों. तस्वीर या मूर्ति जिस स्थान पर लगी हो वो साफ-सुथरा होनी चाहिए.
4. जिस तस्वीर में भगवान शिव मां पार्वती, बेटे गणेश और कार्तिक के साथ हों यानी पूरे परिवार के साथ हों तो वो घर में लगाना शुभ होता है.
5. शिवजी या शिवलिंग पर सिंदूर, हल्दी, तुलसी, टूटे चावल, शंख से जल, केतकी, चम्पा या केवड़े के फूल भूलकर भी अर्पित न करें.
इस साल सावन का महीना पूरे 59 दिन तक रहने वाला है. अधिकमास की वजह सावन में 2 महीने शिवजी की पूजा होगी.