भगवान शिव के प्रिय महीने सावन का पहला शनिवार बेहद खास माना जाता है. इस बार सावन का पहला शनिवार 8 जुलाई को पड़ेगा.
मान्यताओं के अनुसार, सावन के पहले शनिवार पर कुछ खास कार्य करना वर्जित माना जाता है.
आइए ज्योतिर्विद करिश्मा कौशिक जी से जानते हैं कि सावन के पहले शनिवार पर किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए.
सावन के पहले शनिवार पर लोहे से बनी चीजें घर न लेकर आएं. ऐसा माना जाता है कि शनिवार के दिन लोहा खरीदना अशुभ माना जाता है.
सावन के पहले शनिवार पर तेल खरीदने से बचना चाहिए. बल्कि इस दिन तेल का दान करना चाहिए.
सावन के पहले शनिवार पर नमक नहीं खरीदना चाहिए. इस दिन नमक खरीदने से घर में आर्थिक तंगी आती है.
सावन के पहले शनिवार पर धारदार वस्तुएं घर पर नहीं लानी चाहिए.
सावन के पहले शनिवार पर चमड़े की वस्तुएं खरीदने से बचें. खासतौर पर चमड़े से बने काले रंग के जूते, पर्स या बेल्ट खरीदकर घर लाने से परहेज करें.
साथ ही शनिवार के दिन तुलसी, दुर्वा, बेलपत्र और पीपल के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. ऐसा करने से शविदेव नाराज हो जाते हैं.
शनिवार के दिन किसी असहाय या गरीब व्यक्ति को परेशान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से वह व्यक्ति शनि के दंड का पात्र बन जाता है.