सावन के सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. इस बार सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई यानी कल है.
सावन में भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. मान्यता है कि सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय है.
इस महीने में सोमवार व्रत रखने से शिव जी अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं.
इस सावन में विशेष संयोग बनने जा रहे हैं. दरअसल, 10 जुलाई को पहले सोमवार पर गजकेसरी योग का निर्माण होने जा रहा है.
सावन का पहला सोमवार बेहद खास माना जाता है इसलिए आइए जानते हैं कि इस दिन किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए.
अगर सावन सोमवार का व्रत रखा है तो इस दिन कोई गलत काम न करें. पूजा में शुद्धता का पूरा ख्याल रखें.
सुबह के समय दूध का इस्तेमाल शिवलिंग के रुद्राभिषेक के लिए करें लेकिन उसका इस्तेमाल स्वयं सेवन के लिए न करें.
सावन सोमवार की पूजा में काले कपड़े पहनकर ना बैठें. अशुभ माना जाता है.
सावन के पहले सोमवार के दिन शाम के वक्त न सोएं बल्कि शिव जी की पूजा करें.
सावन सोमवार की पूजा में भूल से भी तुलसी का प्रयोग न करें. भगवान शिव नाराज हो जाते हैं.
इस दिन सात्विक भोजन का इस्तेमाल करें और रात फलाहार करने से पहले भगवान शिव के आगे हाथ जोड़े.
शिव जी को नारियल चढ़ाना शुभ होता है लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि नारियल का पानी कभी भी भगवान शिव को नहीं चढ़ाना है.
इस दिन शिवलिंग पर तुलसी, केतकी के फूल, हल्दी, टूटे हुए फूल, तिल और शंखजल न चढ़ाएं.