शिवजी की 3 प्रिय राशियां, सावन के 59 दिन इन्हें होगा सबसे ज्यादा लाभ

By Aajtak.in

सावन का महीना शुरू हो चुका है. सावन में भगवान शिव की पूजा विशेष फलदायी होती है. इस बार सावन पूरे 59 दिन तक रहेगा.

ज्योतिषविद डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के अनुसार, सावन में 3 राशियों को सबसे ज्यादा लाभ होता है. ये राशियां भगवान शिव की प्रिय हैं.

दरअसल, ये तीनों जल तत्व की राशियां हैं और सावन में जल का विशेष महत्व होता है. इसलिए इन राशियों पर महादेव की विशेष कृपा होती है.

कर्क- कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है, जिसे भगवान शिव ने अपने शीश पर धारण कर रखा है. कर्क राशि वालों को शिवजी हमेशा लाभ देते हैं.

कर्क राशि वालों को सावन में शिवलिंग का जलाभिषेक जरूर करना चाहिए. साथ ही, उन्हें बेलपत्र भी अर्पित करना चाहिए.

वृश्चिक- शिवजी की दूसरी प्रिय राशि है वृश्चिक. इस राशि का स्वामी मंगल है. वृश्चिक राशि वालों के लिए शिव पूजा बेहद लाभकारी होती है.

इन्हें सावन में शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करने के साथ-साथ महामृत्युंजय मंत्र का नियमित जाप भी करना चाहिए.

मीन- शिवजी की तीसरी प्रिय राशि मीन है, जिसके स्वामी बृहस्पति है. शिवजी का नाम लेने से इस राशि वालों के सारे काम बन जाते हैं.

मीन राशि वालों को सावन में प्रत्येक सोमवार का व्रत रखना चाहिए और गरीबों में धन का दान अवश्य करना चाहिए.