By Aajtak.in
भगवान शिव का प्रिय श्रावण मास 4 जुलाई से शुरू हो रहा है. सावन भगवान शिव की कृपा पाने का सर्वश्रेष्ट महीना होता है.
पंडित शैलेंद्र पांडेय कहते हैं कि इस पवित्र महीने में 5 खास पौधे घर या घर का आस-पास लगाने से सुख-समृद्धि बढ़ती है. धन लाभ होता है.
सावन के महीने में तुलसी का पौधा घर के आंगन में लगाना शुभ होता है. इस चमत्कारी पौधे में स्वयं देवी लक्ष्मी वास करती हैं.
सावन के शनिवार को शमी का पौधा लगाया जा सकता है. इसे घर के मुख्य द्वार के बाईं ओर लगाना शुभ माना जाता है.
सावन में आप किसी भी दिन पीपल का पौधा किसी भी दिन लगा सकते हैं. पीपल की परिक्रमा करने से संतान संबंधी दोष नष्ट होता है.
सावन की एकादशी या गुरुवार को घर के पीछे केले का पेड़ लगाना चाहिए. वैवाहिक जीवन की समस्या अपने आप दूर हो जाएंगी.
हालांकि केले के पौधे को कभी घर के सामने नहीं लगाना चहिए. इससे फायदे की जगह नुकसान होने लगेगा.
सावन में अनार का पौधा घर के सामने लगाना शुभ माना जाता है. इसे लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव समाप्त होता है.