सावन का पहला शुक्रवार आज, ये एक काम करने से घर आएंगी धन लक्ष्मी

By Aajtak.in

भगवान शिव को समर्पित श्रावण मास चल रहा है. सावन के सोमवार व्रत रखने वालों पर महादेव की विशेष कृपा रहती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सावन में सोमवार की तरह शुक्रवार का भी विशेष महत्व होता है. यह दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है.

जिस घर में सावन के सोमवार को भगवान शिव और शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजा होती है, वहां कभी धन की कमी नहीं होती है.

आज सावन का पहला शुक्रवार है, ज्योतिषविदों  के अनुसार, इस दिन एक विशेष उपाय करने से घर में अन्न-धन के भंडार भर जाते हैं.

चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर लक्ष्मी जी को स्थापित करें. चौकी के पास एक कलश में जल रखें. लक्ष्मी जी और गणेश जी का आह्वान करें.

उपाय

इसके बाद देवी लक्ष्मी और गणपति का तिलक करें. दीपक जलाएं और पूजा प्रारंभ करें. श्रीलक्ष्मी स्तोत्रम का पाठ करें.

इसके बाद सफेद चंदन या कमलगट्टे की माला से उत्तर दिशा की ओर मुख करके 108 बार देवी लक्ष्मी के मंत्र का जाप करें.

मंत्र होगा- 'मंत्र: ॐ महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात्।।'