By Aajtak.in
ज्योतिष गणना के अनुसार, 10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार गजकेसरी योग में पड़ेगा. इस दिन गुरु-चंद्रमा मीन राशि में एकसाथ होंगे.
गजकेसरी योग और सावन के पहले सोमवार के इस संयोग में कुछ विशेष उपाय आपको धनवान बना सकते हैं.
1. शिवपुराण के अनुसार, इस दिन धन प्राप्ति के लिए जल में अक्षत यानी चावल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें.
यह एक उपाय करने से जातक को धन लाभ होगा. घर की आर्थिक तंगी दूर होगी और कर्ज के बोझ से भी राहत मिलेगी.
2. भगवान शिव को सफेद वस्त्र या फिर जनेऊ अर्पित करें और करियर में तरक्की या धन की आवक बढ़ाने की प्रार्थना करें.
3. यदि कामकाज में रुकावट आ रही हो तो शिवलिंग पर जल में काले तिल मिलाकर अभिषेक करें. कुंडली के ग्रह दोष दूर हो जाएंगे.
4. घर की सुख-समृद्धि के लिए जल में जौ मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. ऐसा करने से पितृ दोष दूर होगा और बिगड़े काम बनेंगे.
5. जिन लोगों के विवाह में देरी हो रही है, वे भोलेनाथ को बेला या जूही के फूल अर्पित करें. ऐसा करने से विवाह के प्रबल योग बनेंगे.