सावन का महीना शुरू हो चुका है. हिंदू धर्म में सावन का महीना बेहद शुभ माना जाता है.
वहीं, सावन में 19 साल बाद अधिकमास भी पड़ने वाला है. जो कि बेहद खास है.
साथ ही सावन में शनि भी बेहद खास संयोग बनाने जा रहे हैं. दरअसल, शनि सावन के महीने में कुंभ राशि में ही रहेंगे. यह संयोग 30 साल बाद बनने जा रहा है.
ऐसे में सावन में महादेव के साथ शनिदेव का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा. जो कि बेहद खास है.
इस खास संयोग के कारण कुछ राशियों को लाभ होने वाला है. आइए जानते हैं कि कौन सी लकी राशियां हैं.
इन लोगों को नौकरी-व्यापार में तगड़ी सफलता मिल सकती है. प्रमोशन मिल सकता है, नई जॉब मिल सकती है.
नौकरी में तरक्की मिलेगी. व्यापार अच्छा चलेगा. मुनाफा बढ़ेगा. वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी. संतान की तरक्की होगी. आपकी कोई बड़ी इच्छा पूरी हो सकती है.
शनि देव और भोलेनाथ बड़ी तरक्की देंगे. लंबे समय से रुका हुआ प्रमोशन मिल सकता है. वेतन में बढ़ोतरी हो सकती है. जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. नए काम शुरू कर सकते हैं.
आपकी सेहत बेहतर होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. नई जॉब मिल सकती है. मनचाहा ट्रांसफर, प्रमोशन मिल सकता है. आपकी आय में बढ़ोतरी हो सकती है.