By Aajtak.in
सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू हो रहा है. सावन के सोमवार का विशेष महत्व होता है. इस दिन शिव पूजन से इच्छित फल मिलता है.
इस बार सावन का महीना 59 दिन का रहेगा. इस दौरान कुल 8 सोमवार आएंगे, लेकिन इनमें से 4 सोमवार बेहद खास रहने वाले हैं.
ज्योतिषविदों के अनुसार, सावन में 4 सोमवार ऐसे होंगे, जिनमें ग्रहों की स्थिति बड़े ही शुभ योग का निर्माण करेगी.
24 जुलाई का सावन का तीसरा सोमवार पड़ेगा. इस दिन शिव योग का निर्माण होगा. यह योग आय, गुण और समृद्धि से संबंध रखता है.
14 अगस्त को सावन का छठा सोमवार पड़ेगा. इस दिन सिद्ध योग है. इस योग में किए गए कार्यों के सफल होने की संभवना अधिक होती है.
21 अगस्त को सावन का सातवां सोमवार है. इस दिन शुभ योग बनेगा. इस योग में नए कार्य की शुरुआत बेहद शुभ और फलदायी होती है.
सावन का आठवां सोमवार 27 अगस्त को है. इस दिन आयुष्मान योग रहेगा. इस दिन महादेव की पूजा से दीर्घायु का वरदान मिल सकता है.
सावन के प्रत्येक सोमवार व्रत रखें. भगवान शिव को बेलपत्र, भस्म धतूरा या रूद्राक्ष अर्पित करेंं. उनका जलाभिषेक करें.