सावन के आखिरी सोमवार पर इन राशियों को धन का लाभ, बनेंगे ये 2 शुभ योग

27 july 2024

Credit: Aajtak.in

सावन की शुरुआत 22 जुलाई से हो चुकी है और श्रावण मास का समापन 19 अगस्त को होगा.

इस बार सावन का महीना बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि सावन के हर दिन कोई न कोई शुभ या दुर्लभ संयोग का निर्माण हो रहा है.

ज्योतिषियों की मानें तो, सावन में इस बार नवपंचम योग, शुक्रादित्य योग, कुबेर योग और गजकेसरी योग बने. वहीं, सावन के आखिरी सोमवार पर रक्षाबंधन और शोभन योग का महासंयोग बनने जा रहा है.

सावन के आखिरी दिन बनने जा रहा ये महासंयोग कुछ राशियों के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है.

वृषभ वालों के लिए सावन का आखिरी दिन बहुत ही खास माना जा रहा है. धन लाभ के योग बन रहे हैं. सभी अटके हुए कार्य पूरे होंगे. शेयर बाजार में निवेश से भी लाभ होगा. महादेव की कृपा से जीवन में खुशियों का आगमन होगा.

वृषभ

सिंह वालों के लिए सावन का आखिरी दिन बहुत ही शुभ माना जा रहा है. नौकरीपेशा लोगों के लिए सावन का आखिरी दिन लकी रहेगा. सेहत बहुत अच्छी रहेगी. इनकम बढ़ सकती है.

सिंह

सावन का आखिरी दिन धनु वालों के लिए अच्छा माना जा रहा है. शिवजी की कृपा से धनु वालों को कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है. बिजनेस में लाभ होगा.

धनु

सावन के आखिरी दिन बनने जा रहा महासंयोग मकर वालों की आय में बढ़ोतरी लाएगा. व्यापारियों के लिए ये समय अच्छा माना जा रहा है. मकर वालों की प्रोफेशनल लाइफ भी बढ़िया रहेगी. पैसा आएगा.

मकर