19 July 2024
AajTak.In
इस साल सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है.
यह बड़ा ही दुर्लभ संयोग है कि सावन माह की शुरुआत महादेव के प्रिय दिन सोमवार से ही हो रही है.
सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को ही पड़ रहा है. ज्योतिषविदों की मानें तो सावन के पहले सोमवार लोगों को 5 गलतियां करने से बचना चाहिए.
शिवलिंग को पुरुष तत्व माना जाता है, इसलिए सावन के पहले सोमवार पूजा के समय महिलाएं शिवलिंग स्पर्श न करें. आप इसे बिना स्पर्श किए ही पूजा करें.
Getty Images
सावन के पहले सोमवार शिवलिंग पर हल्दी, केतकी के फूल, तुलसी की पत्तियां, हल्दी, कुमकुम और सिंदूर न चढ़ाएं. शंख से जल भी अर्पित न करें.
Getty Images
सावन के पहले सोमवार उपासक को काले रंग के कपड़े पहनकर भोलेनाथ की पूजा नहीं करनी चाहिए. काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक होता है.
सावन का महीना लगते ही अपना खान-पान बिल्कुल सात्विक रखें. इसमें लहसुन-प्याज जैसे तामसिक भोजन का सेवन बिल्कुल न करें.
सावन में बैंगन, अंडा, मांस मछली या मदिरा पान का सेवन भी वर्जित माना गया है. इस पवित्र महीने में ऐसी चीजों के सेवन से शिवजी रुष्ट हो जाते हैं.
श्रावण मास में किसी को अपशब्द न कहें. क्रोध और वाणी दोष से बचें. घर के द्वार पर आए गरीब या जरूरतमंदों को खाली हाथ बिल्कुल न जाने दें.