सावन का महीना शुरू, एक महीना भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां

22 July 2024

AajTak.In

इस बार सावन 22 जुलाई से लेकर 19 अगस्त तक रहेगा. यह पावन महीना भगवान शिव और उनके भक्तों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

शास्त्रों के जानकार कहते हैं कि सावन के महीने में भूलकर भी 6 गलतियां नहीं करनी चाहिए. ऐसी गलतियां करने से भगवान शिव रुष्ट हो जाते हैं.

1. सावन में मांस-मछली के सेवन से परहेज किया जाता है. इस महीने आपका भोजन सात्विक होना चाहिए. इसमें लहसुन-प्याज का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

2. सावन में शिवलिंग का दूध से जलाभिषेक किया जाता है. इसलिए इस पवित्र महीने में दूध पीने से परहेज करना चाहिए. भाद्र में दही की तरह सावन में दूध नहीं पीना चाहिए.

3. शिवजी को पूजा के वक्त कुछ खास चीजें नहीं चढ़ानी चाहिए. ध्यान रहे कि शिवलिंग पुरुष तत्व से संबंधित है, इसलिए उस पर हल्दी, कुमकुम, सिंदूर न चढ़ाएं.

Credit: Getty Images

4. सावन में पूजा के समय भगवान शिव या शिवलिंग को केतकी का फूल अर्पित नहीं करना चाहिए. इसके अलावा, दिन के वक्त सोने से भी बचना चाहिए.

5. सावन के महीने में शरीर पर तेल लगाने या मालिश भी परहेज करना चाहिए. साथ ही, भोजन के लिए कांसे के बर्तनों का इस्तेमाल करना चाहिए.

6. इस महीने अगर कोई गाय या बैल आपके द्वार पर आए तो उसे मारकर बिल्कुल न भगाएं. यह शिवजी की सवारी नंदी का अपमान करने के समान है.

7. सावन में किसी का अपमान न करें और किसी भी प्रकार के बुरे विचार मन में न लाएं. खासतौर से गुरु, जीवनसाथी, माता-पिता और मित्र का अपमान न करें.