इन लोगों को कभी नहीं पहनना चाहिए रुद्राक्ष, आदमी को बर्बाद कर देगी ये छोटी सी गलती

5 Aug 2024

AajTak.In

सावन का महीना चल रहा है. इस महीने शिवलिंग पर रुद्राक्ष चढ़ाना शुभ होता है. रुद्राक्ष का अर्थ है- रूद्र का अक्ष. रुद्राक्ष की उत्पत्ति शिव के आंसुओं से हुई थी.

रुद्राक्ष को प्राचीन काल से आभूषण के रूप में सुरक्षा के लिए, ग्रह शांति के लिए और आध्यात्मिक लाभ के लिए प्रयोग किया जाता रहा है.

Getty Images

रुद्राक्ष मुख्य रूप से 17 प्रकार के होते हैं, लेकिन 12 मुखी रुद्राक्ष का महत्व विशेष होता है. रुद्राक्ष कलाई, कंठ और ह्रदय पर धारण किया जा सकता है.

Getty Images

रुद्राक्ष को कंठ तक धारण करना सर्वोत्तम होता है. कलाई में 12, कंठ में 36 और ह्रदय पर 108 दानों को रुद्राक्ष धारण करना चाहिए.

रुद्राक्ष धारण करने के नियम

Getty Images

आप इसका एक दाना भी धारण कर सकते हैं, लेकिन यह दाना ह्रदय तक होना चाहिए और लाल धागे में होना चाहिए.

Getty Images

रुद्राक्ष को कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी या किसी भी सोमवार को धारण कर सकते हैं. फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी यानी शिवरात्री को रुद्राक्ष धारण करना अच्छा होता है.

Getty Images

रुद्राक्ष धारण करने वालों को हमेशा सात्विक रहना चाहिए. मांस या मदिरा पान का सेवन बिल्कुल न करें. आचरण को शुद्ध रखें. अन्यथा रुद्राक्ष के परिणाम विपरीत भी हो सकते हैं.

न करें ये एक गलती

इसे धारण करने से पहले शिवजी को अर्पित करना न भूलें. महादेव को अर्पित करने के बाद इसे माला में पिरोते समय मंत्रों का जाप करें. इसके बाद ही इसे पहनें.

Getty Images