सावन के पहले दिन घर लाएं समुद्र मंथन से निकली ये एक चीज, कभी खाली नहीं रहेगा बैंक-बैलेंस

17 July 2024

AajTak.In

भगवान शिव का प्रिय सावन का महीना 22 जुलाई यानी कल से शुरू होने वाला है. और इस पवित्र महीने का समापन 19 अगस्त 2024 को होगा.

क्या आप जानते हैं कि असुरों और देवों के बीच समुद्र मंथन भी सावन के पवित्र महीने में ही हुआ था, जिसमें से 14 बहुमूल्य रत्न निकले थे.

ज्योतिषविदों का कहना है कि यदि सावन के पहले दिन इनमें से कोई एक भी चीज घर ले आएं तो सुख-संपन्नता और धन-दौलत की कभी कमी नहीं रहती है.

पारिजात का वृक्ष समुद्र मंथन से ही निकला था. सावन में इसके फूल शिवजी को चढ़ाने से लाभ होता है. आप इसका पौधा भी घर ला सकते हैं.

पारिजात का पौधा

Getty Images

समुद्र मंथन से भगवान धनवंतरी अमृत कलश लेकर निकले थे. तबसे शुभ कार्यों में कलश स्थापित करने की परंपरा चली आ रही है.

कलश

अमृत कलश जिस घर में स्थापित होता है, वहां कभी दुख-मुसीबत की दस्तक नहीं होती है. इससे आरोग्य का भी वरदान प्राप्त होता है.

एरावत हाथी समुद्र मंथन से निकला था. ये सफेद हाथी इंद्र देव का वाहन है. सावन में आप क्रिस्टल या पत्थर का सफेद हाथी ला सकते हैं.

एरावत हाथी

Getty Images

समुद्र मंथन के 14 रत्नों में से एक पांचजन्य शंख भी है. ये बहुमूल्य शंख विष्णु जी ने अपने पास रखा. आप इसे घर के मंदिर में रख सकते हैं.

पांचजन्य शंख

समुद्र मंथन से देवी लक्ष्मी की भी उत्पत्ति हुई थी. इसलिए सावन में आप धन की देवी लक्ष्मी की कोई प्रतिमा भी घर लेकर आ सकते हैं.

मां लक्ष्मी