शिवलिंग के इस हिस्से में शिवजी की बेटी अशोक सुंदरी का वास, ये चीज चढ़ाने से होगा धन लाभ

22 July 2024

AajTak.In

भगवान शिव का प्रिय सावन माह 22 जुलाई से लेकर 19 अगस्त तक रहने वाला है. सावन में सोमवार का विशेष महत्व और इस बार सावन में 5 सोमवार पड़ेंगे.

भोलेनाथ के भक्त सावन के सोमवार व्रत रखते हैं और सच्ची श्रद्धा के साथ शिवलिंग का जलाभिषेक कर मनचाहा वरदान पाते हैं.

शिवजी के दो पुत्र गणेश और कार्तिकेय के बारे में तो आप जानते ही होंगे. पर क्या आपने कभी महादेव की बेटी के बारे में सुना है. नहीं? तो आइए जानते हैं.

बहुत कम लोग जानते हैं कि शिवजी की बेटी का नाम अशोक सुंदरी है. देश के कई हिस्सों में अशोक संदरी की पूजा होती है और उनकी एक प्रसिद्ध कथा भी है.

पद्म पुराण में अशोक सुंदरी की कहानी दर्ज है. कहते हैं कि एक बार पार्वती ने शिवजी से दुनिया का सबसे सुंदर बगीचा देखने की इच्छा जाहिर की.

इसलिए शिवजी उन्हें नंदनवन ले गए, जहां पार्वती को एक कल्पवृक्ष से लगाव हो गया. यह मनोकामना पूरी करने वाला वृक्ष था.

पार्वती अपना एकाकीपन दूर करना चाहती थी. इसलिए उन्होंने कल्पवृक्ष से एक बेटी मांगी. तब कल्पवृक्ष से अशोक सुंदरी का जन्म हुआ.

शिवलिंग पर जल अर्पित करने के बाद नीचे जिस नलिका से बहकर जल बाहर आता है, उसी स्थान पर अशोक सुंदरी का वास होता है.

अशोक सुंदरी की पूजा के लिए सोमवार का दिन श्रेष्ठ बताया गया है. सुबह स्नानादि के बाद भगवान शिव, पार्वती और शिवलिंग की स्थापना करें.

कैसे करें पूजा?

इसके बाद घी का दीपक जलाएं और पुष्प आदि अर्पित करें. शिवलिंग पर अशोक सुंदरी के स्थान पर फल, फूल अर्पित करना न भूलें.

भोलेनाथ की तरह इनकी पूजा में भी बेलपत्र जरूर चढ़ाएं. कहते हैं इनकी पूजा से धन और व्यापार से जुड़ी समस्याओं का अंत होता है.