21 July 2024
AajTak.In
भगवान शिव का प्रिय सावन का महीना 22 जुलाई यानी कल से शुरू होने वाला है. महादेव की भक्ति और आराधना का यह पवित्र महीना 19 अगस्त को समाप्त होगा.
शास्त्रों में सावन के सोमवार को शिवजी की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन शिवलिंग पर भोलेनाथ की प्रिय चीजें चढ़ाने से मनचाहा वरदान मिलता है.
आज हम आपको 10 रुपए से भी कम कीमत वाली चार ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें चढ़ाकर आप महादेव को प्रसन्न कर सकते हैं.
Getty Images
कर्पूर- भगवान शिव का प्रिय मंत्र है- 'कर्पूरगौरं करूणावतारं'. यानी जो कर्पूर के समान उज्जवल हैं. कर्पूर की सुगंध वातावरण को शुद्ध और पवित्र बनाती है.
कर्पूर की सुगंध शिवजी को अत्यंत प्रिय है. इसलिए कर्पूर शिव पूजन में अनिवार्य है और यह बड़ी आसानी से आपको सिर्फ 10 रुपए में मिल जाएगा.
दही- सावन का सोमवार हो या शिवरात्रि, भगवान शिव के सभी पावन दिनों में उनके भक्त शिवलिंग पर दही चढ़ाते हैं. यह भी आपको 10 रुपए में मिल जाएगी.
बिल्वपत्र- भगवान शिव को बिल्वपत्र भी अत्यंत प्रिय है. इसलिए सावन के हर सोमवार लोग शिवलिंग पर बिल्वपत्र जरूर चढ़ाते हैं.
सावन के महीने में आपको किसी भी मंदिर के बाहर या बाजार में बिल्वपत्र आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. शिव पूजन में इसका प्रयोग बहुत फलदायी होता है.
धतूरा- सावन में शिवजी को धतूरा भी खूब चढ़ाया जाता है. कहते हैं कि देवताओं ने शिवजी के सिर से विष की गर्मी को दूर करने के लिए उनके सिर पर धतूरा रखा था.