21 July 2024
AajTak.In
सावन का शुभ महीना 22 जुलाई यानी कल शुरू होने वाला है. महादेव का प्रिय श्रावण मास 19 अगस्त को समाप्त होगा. इस बार सावन में 5 सोमवार पड़ेंगे.
सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को है और इस दिन 3 बड़े शुभ योग भी बनने वाले हैं. इस दिन प्रीति, आयुष्मान और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण होगा.
ज्योतिषियों की मानें तो सावन के पहले सोमवार 3 बड़े शुभ योगों का निर्माण 4 राशियों के लिए अच्छा संकेत दे रहा है. आइए इन राशियों के बारे में जानते हैं.
वृषभ- नौकरी-कारोबार में सफलता मिलेगी. लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे. धन-धान्य की बढ़ोतरी होगी. कहीं से रुका हुआ धन वापस मिल सकता है.
आय के नए स्त्रोत खुलेंगे. नई नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को भी शुभ समाचार मिल सकता है. परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे.
सिंह- करियर में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. कारोबारियों के लिए भी सावन माह काफी अच्छा नजर आ रहा है. आपकी आमदनी बढ़ेगी. प्रॉपर्टी में लाभ मिलेगा.
मकर- धन लाभ और सुख-संपन्नता के योग बनते दिख रहे हैं. निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में करना आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा.
करियर के क्षेत्र में नई उड़ान भरेंगे. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. घर में किसी मेहमान की दस्तक हो सकती है. चिंता-तनाव से मुक्त रहेंगे.
मीन- रुपए-पैसे का लाभ होगा. परिवार में शुभ कार्य संपन्न होने के योग हैं. परिजनों के सहयोग से कोई महत्वपूर्ण या रुका हुआ कार्य पूरा हो सकता है.