सावन में 72 साल बाद शुभ संयोग, पहले सोमवार ये एक काम करने से होगी धनवर्षा

17 July 2024

AajTak.In

भगवान शिव का प्रिय सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. ज्योतिष गणना के अनुसार, इस बार श्रावण मास और भी खास रहने वाला है.

सावन में इस बार 5 सोमवार हैं. इस पावन महीने में शुक्रादित्य योग, बुधादित्य योग, नवपंचम योग, गजकेसरी योग, कुबेर योग, शश योग बनेंगे.

सावन में यह दुर्लभ संयोग करीब 72 साल बाद बनने जा रहा है. ऐसे में सावन के पहले सोमवार कुछ विशेष उपाय बड़े ही लाभकारी साबित हो सकते हैं.

Getty Images

1. यदि आपके दांपत्य जीवन में परेशानियां आ रही हैं तो सावन के पहले सोमवार को शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करें. आपका बैंक-बैलेंस बढ़ने लगेगा.

ऐसी मान्यताएं हैं कि इस उपाय को करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है. कुंडली में विवाह के योग बनते हैं और जीवन सुखी रहता है.

2. बेलपत्र के पेड़ के नीचे शाम के समय घी का दीपक जलाएं. इससे घर की सारी आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाएंगी. नौकरी-कारोबार में उन्नति होगी.

3. यदि आप रोगों से परेशान हैं तो सावन के पहले सोमवार जल में काले तिल को मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. रोग आपसे कोसों दूर रहेंगे.

4. अगर आप मनचाहा वरदान पाना चाहते हैं तो सावन के पहले सोमवार गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करें और उनके समक्ष घी के 11 दीपक जलाएं.