सावन का पहला शुक्रवार कल, भूलकर न करें ये गलतियां

25 july 2024

Credit: Aajtak.in

सावन की शुरुआत 22 जुलाई से हो चुकी है और सावन का समापन 19 अगस्त, रक्षाबंधन के दिन होगा.

सावन के इस शुभ महीने में महादेव की उपासना की जाती है. लेकिन, सावन के सोमवार के साथ साथ सावन का शुक्रवार भी खास माना जाता है.

ज्योतिषियों की मानें, शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि सावन के शुक्रवार पर मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन से जुड़ी सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं. 

साथ ही सावन का शुक्रवार बहुत ही खास होता है इसलिए इस दिन कुछ गलतियों से भी सावधान रहना चाहिए.

ये दिन धन की देवी मां लक्ष्मी का होता है इसलिए इस दिन पैसों का लेनदेन अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि शुक्रवार के दिन पैसे उधार नहीं लेने चाहिए.

उधार का लेनदेन

शुक्रवार के दिन पूजा पाठ करने से पहले साफ सफाई जरूर करनी चाहिए. दरअसल, माता लक्ष्मी को साफ सफाई बहुत बेहद पसंद है. इसलिए, शुक्रवार के दिन घर गंदा नहीं रखना चाहिए.

घर को गंदा न रखें

शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का होता है इसलिए इस दिन मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करना निषेध माना जाता है.

मांस मदिरा का सेवन न करें

शुक्रवार के दिन किसी के लिए भी अपशब्दों का प्रयोग न करें. घर का माहौल शांत रखें और अपनी वाणी पर भी संयम रखें, ऐसा न करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.

कटु वाणी 

शास्त्रों के अनुसार, इस दिन किसी को भी शक्कर का लेनदेन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से शुक्र ग्रह कमजोर हो जाता है.

किसी को शक्कर न दें