सावन में शनि को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय, जीवन के सभी कष्ट हो जाएंगे दूर

25 July 2024

Credit: Aajtak.in

सावन के महीने में भगवान शिव की उपासना की जाती है. सावन 2024, 22 जुलाई से शुरू हो चुका है और इसका समापन 19 अगस्त को होगा. 

सावन में शनिदेव की पूजा करना भी शुभ माना जाता है. इस महीने का हर शनिवार विशेष फलदायी होता है.

सावन के शनिवार को संपत शनिवार कहा जाता है. सावन में शनिवार की उपासना और दान से शनि की कृपा होती है.

तो चलिए जानते हैं कि सावन में शनिदेव की कृपा पाने के लिए कौन से खास उपाय करें.

सावन के शनिवार की शाम स्नान करके पहले शिवजी उपासना करें और फिर शनिदेव की पूजा करें. इसके बाद पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाएं.

रोजगार प्राप्ति के उपाय

फिर शनिमंत्र का जाप करें, श्रद्धा भाव से निर्धन को दान करें. इसके बाद मन ही मन मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें.

शनिवार की शाम को काले तिल से हवन करें. कुल मिलाकर 108 बार आहुति दें. साथ ही '' ऊं शं शनैश्चराय स्वाहा '' मंत्र का जाप करें.

धन संपत्ति के लिए उपाय

शाम के समय संपूर्ण श्रृंगार करके मां गौरी के सामने बैठें. फिर उनके सामने एक घी का दीपक जलाएं और फिर उन्हें सुहाग की सामग्री अर्पित करें. इसके बाद '' ऊं ह्रीं गौर्य नम: '' मंत्र का जाप तकें.

शीघ्र विवाह का उपाय

प्रदोषकाल में शिव और पार्वती के सामने बैठें. फिर, भगवान शिव को पीले और मां पार्वती को लाल फूल अर्पित करें.

वैवाहिक जीवन की समस्या

फिर, भगवान शिव को पांच मुखी रुद्राक्ष भी अर्पित करें. इसके बाद '' ऊं गौरीशंकराय नम: '' का जाप करें.