20 July 2024
By: Aajtak.in
सनातन धर्म में सावन बहुत ही खास कहलाता है. इस दिन भारी संख्या में लोग मंदिर जाते हैं और भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना करते हैं.
सावन में महादेव और माता पार्वती के लिए कावड़ यात्रा भी निकाली जाती है. जो कि बहुत ही खास मानी जाती है.
ज्योतिषियों की मानें तो इस दिन की बहुत मान्यता है. साथ ही ऐसा भी माना जाता है कि सावन के दौरान देखे गए सपने बहुत ही शुभ हैं. तो आइए जानते हैं कि उन खास सपनों के बारे में.
शिवलिंग को भगवान शिव के रूप में पूजा जाता है. वहीं, सावन में काले शिवलिंग का दिखना बहुत ही शुभ माना जाता है.
शिवपुराण के अनुसार, नंदी को भगवान शिव की सवारी माना जाता है. अगर सावन में नंदी सपने में दिख रहे हैं तो धन लाभ के योग बनने जा रहे हैं.
सपने में रुद्राक्ष के दिखने का मतलब है कि आपकी सभी बीमारियां दूर होने वाली हैं और आप रोग मुक्त होने वाले हैं.
सपने में सांप का दिखना बहुत ही शुभ माना जाता है. इसका मतलब जीवन में शिवजी की कृपा से धन दौलत का आगमन होने वाला है.
अगर सपने में भगवान शिव का त्रिशूल दिख जाए तो इसका मतलब है कि आपका आज और भविष्य दोनों अच्छे रहने वाले हैं.