19 july 2024
देवों के देव महादेव को प्रसन्न करने के लिए सावन का महीना सबसे उत्तम माना जाता है. इस बार सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है.
इस माह में विधिपूर्वक शिवजी की आराधना करने से व्यक्ति को शुभ फल प्राप्त होते हैं. कहा जाता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है.
ज्योतिषियों की मानें तो, सावन का पहला सोमवार बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि इस दिन प्रीति योग, आयुष्मान योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और गजकेसरी योग बन रहा है.
इन्हीं राजयोगों के कारण सावन का पहला सोमवार कुछ राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है. तो आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
मिथुन राशि वालों के लिए सावन का महीना बेहद लकी रहने वाला है. सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. धन लाभ के योग बन रहे हैं.
सिंह राशि वालों के लिए ये सावन आर्थिक रूप से अच्छा रहने वाला है. भोलेनाथ की कृपा बनी रहेगी. विदेश जाने के योग बन रहे हैं. आकस्मिक धन आने की संभावना बन रही है.
सावन से वृश्चिक राशि वालों पर धन वर्षा हो सकती है. बिजनेस में फायदा हो सकता है. आय के स्रोत बढ़ेंगे. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का साथ प्राप्त होगा. छात्रों के लिए ये समय अनुकूल रहेगा.
धनु राशि वालों के सभी सपने साकार होंगे. प्रॉपर्टी और वाहन का सुख प्राप्त होगा. निवेश के लिए ये समय अच्छा रहने वाला है. रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. अधिकांश कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है.