सावन में बनने जा रहा है 4 साल बाद ये शुभ संयोग, इन राशियों को अगले 29 दिनों तक होगा लाभ

सावन की शुरुआत इस बार 22 जुलाई से हो रही है और समापन 19 अगस्त को होगा. सावन में भगवान शिव की पूजा की जाती है. 

धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन में शिव जी की आराधना करने से जातक को मनचाहे फल की प्राप्ति होती है. इस बार सावन में बेहद खास संयोग बनने जा रहा है. 

दरअसल, सावन में इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग, प्रीति योग, आयुष्मान योग, चंद्रमा मंगल की युति से नवपंचम योग और शनि से शश योग का निर्माण होने जा रहा है.

तो आइए जानते हैं कि सावन में बनने जा रहे इस शुभ संयोग से किन राशियों को लाभ होगा. 

मेष वालों के लिए सावन का महीना बहुत ही खास माना जा रहा है. व्यापारियों के लिए ये समय बढ़िया माना जा रहा है. आमदनी में बढ़ोतरी पाएंगे. धन लाभ के योग बनेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

मेष

सिंह वालों के लिए भी सावन का महीना बेहद शुभ है. इस महीने भोलेनाथ की आपको विशेष कृपा रहेगी. सभी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी होगी. सफलता मिलने के योग बनेंगे.

सिंह

धनु वालों के लिए भी सावन का महीना अच्छा माना जा रहा है. आर्थिक उन्नति के योग बनेंगे. उधार में अटका पैसा वापस मिल सकता है. 

धनु

आप जिस काम में हाथ डालेंगे, सफलता पाएंगे. करियर-व्यापार में उन्नति के योग बनेंगे. आर्थिक मोर्चे पर प्रबलता महसूस होगी. 

मकर

आपको भाग्य का साथ मिलेगा. दोस्तों और रिश्तेदारों से सहयोग प्राप्त होगा. सावन में हर सोमवार शिवलिंग का जलाभिषेक जरूर करें.

मीन