इन शुभ योगों से होगी सावन के महीने की शुरुआत, जानें सही तिथि और पूजन विधि

शास्त्रों के अनुसार, सावन का महीना भगवान शिव को बहुत ही प्रिय महीना होता है. शिव भक्तों को सावन के महीने का बहुत ही ज्यादा इंतजार होता है. 

सावन के महीने में सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-उपासना करने से जीवन में हर तरह की सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. 

सावन के महीने में शिव आराधना करने वाले भक्तों की सभी तरह की मनोकामनाओं को जल्द ही पूरा करते हैं. 

इस साल सावन का महीना 22 जुलाई, सोमवार से शुरू होने जा रहा है और 19 अगस्त के दिन सावन के महीने का समापन होगा.

सावन मास की तिथि

सावन का महीना इस बार बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि इस बार सावन में सर्वार्थ सिद्धि योग, प्रीति योग, आयुष्मान योग, चंद्रमा मंगल की युति से नवपंचम योग और शश योग का निर्माण होने जा रहा है.

बनेंगे ये शुभ योग

सावन के महीने में पड़ेंगे 5 सोमवार- 22 जुलाई, 29 जुलाई, 5 अगस्त, 12 अगस्त, 19 अगस्त. 

सावन के महीने में पड़ेंगे इतने सोमवार

सावन के दिन सुबह उठकर स्‍नान कर लें. इसके बाद अपने घर का पूजन स्‍थल साफ करें और उसे फूलों से सजाएं. भगवान शिव को दूध, दही, घी, शहद और चीनी से बना पंचामृत अर्पित करें.

सावन पूजन विधि

इसके बाद फूल, फल और बेल के पत्ते चढ़ाएं. भगवान शिव की उपासना करें और उनसे अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु प्रार्थना करें. शिव जी को दूध, धतूरा के फल, बेलपत्र, चंदन, दही, शहद, घी और चीनी चढ़ाएं. आप इस दिन महामृत्‍युंजय मंत्र का जाप भी कर सकते हैं.

शिवजी के मंदिर जाएं, शिवलिंग पर घी अर्पित करें, फिर जल की धारा चढ़ाएं और संतान प्राप्ति की प्रार्थना करें.

सावन उपाय