22 july 2024
Credit: Aajtak.in
22 जुलाई यानी आज से सावन की शुरुआत हो चुकी है और आज ही सावन का पहला सोमवार भी है.
सावन का महीना भगवान शिव का बेहद प्रिय महीना कहलाता है. शास्त्रों के अनुसार, सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करने से जातक की सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं.
ज्योतिषियों की मानें तो, सावन सोमवार की रात शांति के लिए घर की कुछ जगहों पर दीपक जलाना चाहिए. तो आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में.
सावन में आज शाम शिवलिंग के पास दीपक जलाएं. इसके अलावा शिव मंदिर के आसपास भी दीपक जरूर जलाएं.
इस उपाय को करने से जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. साथ ही सभी इच्छाएं पूरी होंगी.
सावन की शाम घर के मुख्य द्वार पर भी दीपक अवश्य जलाना चाहिए. मुख्य द्वार के सामने दीपक जलाने से घर की नकारात्मकता दूर होने लगती है.
वहीं, सावन की शाम तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाना चाहिए. दीपक का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है.
घर के ईशान कोण में दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है. दरअसल, ईशान कोण में देवी देवताओं का वास होता है और ऐसा करने से भगवान शिव के साथ सभी देवी देवताओं का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है.