सावन का पहला शनिवार आज, इस दिन भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां

27 July 2024

AajTak.in

भगवान शिव का प्रिय महीना सावन चल रहा है. सावन में जितना महत्व सोमवार का है, उतना ही शनिवार का भी है. सावन का पहला शनिवार 27 जुलाई को है.

शास्त्रों के अनुसार, सावन माह के शनिवार कुछ खास कार्य वर्जित माने गए हैं. ऐसी गलतियां करने वालों से शनिदेव रुष्ट हो जाते हैं.

सावन के पहले शनिवार लोहे से निर्मित चीजों की खरीदारी बिल्कुल न करें. लोहे के बर्तन, कील या अन्य कोई भी उपकरण खरीदने से बचें.

लोहे का सामान

Getty Images

सावन के पहले शनिवार चमड़े से बनी चीजों की खरीदारी भी न करें. चमड़े के जूते, पर्स या बेल्ट आदि खरीदने से बचें. अन्यथा शनि रुष्ट हो जाएंगे.

चमड़ा

Getty Images

सावन के पहले शनिवार तेल खरीदना भी वर्जित है. शनिवार के दिन शनि को तेल चढ़ाया जाता है, दान किया जाता है. इसलिए इसकी खरीदारी वर्जित है.

तेल

सावन के पहले सोमवार घर में नमक बिल्कुल न लेकर आएं. ऐसा करने से रिश्तों में खटास पड़ती है और घर में आर्थिक संकट मंडराने लगता है.

नमक

Getty Images

सावन के पहले शनिवार घर में नुकीली या धारदार चीजें बिल्कुल न लेकर आएं. इसलिए चाकू, सुई या कोई भी पैना उपकरण घर लाने से परहेज करें.

धारदार वस्तुएं

Getty Images

सावन के पहले शनिवार तुलसी, दूर्वा, बेलपत्र और पीपल के पत्ते तोड़ना भी वर्जित माना गया है. अगर इन चीजों की जरूरत है तो एक दिन पहले तोड़कर रख लें.

पत्ते