22 july 2024
By: Aajtak.in
सावन का पूरा महीना जप, तप और ध्यान के लिए उत्तम माना जाता है और इस बार सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है.
ज्योतिषियों की मानें तो, सावन में सुख समृद्धि के लिए कुछ पौधे भी लगाने चाहिए. घर के अंदर पौधे लगाने से न सिर्फ वातावरण शुद्ध होता है बल्कि इनसे वास्तु दोष भी दूर होते हैं.
वास्तु शास्त्र में कई ऐसे पौधों का जिक्र है जो आपके जीवन में सकारात्मकता लाने के साथ ही सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी कर सकते हैं.
कुछ पौधे हमें सेहतमंद रखने के साथ ही घर की शोभ भी बढ़ाते हैं और तनावमुक्त माहौल पैदा करते हैं. तो आइए जानते हैं कि सावन में कौन से लगाने चाहिए जिनको लगाने से महादेव जीवन की सभी बाधाएं दूर कर देंगे.
सावन के महीने में या कार्तिक के महीने में तुलसी लगाना सर्वोत्तम माना जाता है. तुलसी का पौधा घर के बीचों बीच लगाना चाहिए.
वैवाहिक जीवन की बेहतरी, सुख समृद्धि और अच्छी सेहत के लिए तुलसी के नीचे रोज घी का दीपक जलाना चाहिए.
केले का पौधा भी बेहद पवित्र पौधा है. केले का पौधा सावन की एकादशी या बृहस्पतिवार को केले का पेड़ लगाना शुभ माना जाता है. केले का पौधा घर के पीछे की ओर ही लगाना चाहिए.
अनार का पेड़ बहुत ही चमत्कारी माना जाता है. ये पेड़ कभी भी लगा सकते हैं. अनार का पौधा रात को लगाएं तो उत्तम होता है.
अनार का पेड़ घर के सामने लगाना सबसे ज्यादा सर्वोत्तम है. अनार का पेड़ घर में लगाने से घर का वातावरण उत्तम होता है. नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
सावन के किसी भी शनिवार की शाम को शमी का पौधा लगाएं. इस पौधे को घर के मुख्य द्वार के बाईं ओर लगाना शुभ माना जाता है. इससे शनि की पीड़ा कम होगी और सेहत उत्तम रहेगी.