27 july 2024
Credit: Aajtak.in
सावन का पावन महीना शुरू हो चुका है और सावन का हर दिन बहुत ही खास माना जाता है.
लेकिन, सावन का पहला शनिवार ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन शनिदेव के साथ भगवान शिव की भी उपासना की जा रही है.
ज्योतिषियों की मानें तो, सावन के शनिवार की रात कुछ शुभ काम करने से जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
सावन के पहले शनिवार पर उपाय करने से शनि की महादशा का प्रभाव भी कम होता है. तो आइए जानते हैं कि श्रावण मास के शनिवार की शाम कौन से उपाय करने चाहिए.
हिंदू धर्म में शनिदेव को न्यायदेवता के रूप में पूजा जाता है. साथ ही शनि सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह है.
सावन के पहले शनिवार की रात शनि चालीसा का पाठ करना बहुत ही शुभ माना जाता है. आप चाहे तो सावन के सभी शनिवार पर ये पाठ कर सकते हैं.
शनि चालीसा का पाठ करने से जीवन के सभी दुखों से राहत मिलती है और शनिदेव जातक पर अपनी कृपा भी बरसाते हैं.
लेकिन, शनि चालीसा का पाठ करने के कुछ खास नियम है जो बेहद जरूरी हैं.
जब भी शनि चालीसा का पाठ करें तो उससे पहले पीपल के पेड़ के नीचे शनिदेव के नाम का दीपक जलाएं और पाठ के बाद शनि मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दान करें. ऐसा करने से सभी आर्थिक समस्या समाप्त हो जाएंगी.