18 july 2024
सावन का महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना माना जाता है. इस बार सावन का महीना 22 जुलाई से लेकर 19 अगस्त तक रहेगा.
सावन के महीने में भगवान शिव की कृपा पाने के लिए और अपनी हर तरह की मनोकामना की पूर्ति के लिए भोलेभंडारी की विशेष रूप से आराधना की जाती है.
ज्योतिषियों की मानें तो, सावन के महीना शुरू होने में सिर्फ 4 दिन बाकी रह गए हैं. तो आइए जानते हैं सावन में किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए.
सावन के महीने में जल का संचय करें, जल बिल्कुल भी बर्बाद न करें.
सावन के महीने में पत्ते वाली चीजों का सेवन न करें. साथ ही बासी खाना, मांस, मदिरा का सावन न करें.
भगवान शिव को केतकी का फूल और हल्दी भी नहीं चढ़ानी चाहिए. और ना ही तुलसी चढ़ानी चाहिए.
सावन के महीने में प्याज, लहसून और मदिरा का भी सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करना बेहद अशुद्ध माना जाता है.
सावन के महीने में दूध के सेवन से परहेज करना चाहिए क्योंकि श्रावण मास में शिवलिंग का दूध से रुद्राभिषेक किया जाता है.
श्रावण मास में किसी के लिए अपशब्दों का प्रयोग ना करें. ना ही किसी का अपमान करें और किसी के लिए मन में गलत विचार भी ना लाएं.
सावन मास के दौरान अगर कोई जानवर आए जैसे बैल या गाय तो उन्हें खाने के लिए कुछ न कुछ जरूर दें. खाली पेट ना लौटाएं.
इस बात का भी ख्याल रखना है कि श्रावण मास में शिवलिंग की पूजा काले कपड़े पहनकर नहीं करनी है. काला रंग का नकारात्मक ऊर्जा का संकेत होता है