20 july 2024
सावन महीने की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है और इसी दिन सावन का पहला सोमवार भी है.
सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा-आराधना की जाती है.
सावन में इस बार 5 सोमवार पड़ रहे हैं. 22 जुलाई को पहला सोमवार पड़ रहा है और इसके बाद 29 जुलाई, 5 अगस्त, 12 अगस्त और 19 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार है.
इस बार सावन का महीना बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि इस बार सावन के पहले सोमवार पर प्रीति योग, आयुष्मान योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है.
वहीं, सावन के महीने में शुक्रादित्य योग, बुधादित्य योग, नवपंचम योग, गजकेसरी योग, कुबेर योग, शश योग भी बन रहे हैं.
सावन के दिन सुबह उठकर स्नान करें. इसके बाद घर का पूजा स्थल साफ करें और उसे फूलों से सजाएं. उसके बाद भगवान शिव को दूध, दही, घी, शहद और चीनी से बना पंचामृत अर्पित करें.
फिर शिवलिंग पर फूल, फल और बेल के पत्ते चढ़ाएं. भगवान शिव की पूजा करें और उनसे अपनी मनोकामना पूर्ति प्रार्थना करें.
सावन के सभी सोमवार पर भगवान शिव का नाम लें और उनके मंत्रों का जाप करें. साथ ही गरीबों को दान भी करें.