सावन की शुरुआत हो चुकी है और सावन बेहद खास रहने वाला है क्योंकि इसमें अधिकमास लगने जा रहा है.
अधिकमास की शुरुआत 18 जुलाई से होगी और इसका समापन 16 अगस्त को होगा.
मलमास का पूरा महीना भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इसलिए, इस माह में श्रीहरि और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है.
ऐसा माना जाता है कि इस माह में कोई शुभ काम नहीं करने चाहिए. लेकिन, कुछ ऐसे काम है जिनको करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है.
आइए जानते हैं कि अधिकमास में कौन से कार्य करने चाहिए.
अधिकमास के इस माह में श्रीहरि को खीर का भोग लगाना बेहद शुभ माना जाता है.
माना जाता है कि इस दौरान पीली चीजों का दान करना चाहिए. यह भी शुभ माना जाता है. जैसे पीले वस्त्र, पीली दाल आदि.
तुलसी के सामने घी का दीपक जरूर जलाएं. ऐसा करने से श्रीहरि और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
अधिकमास में पीपल के पेड़ में जल जरूर चढ़ाना चाहिए. कहते हैं कि पीपल के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है.