सावन के आखिरी शनिवार पर आज करें ये काम, शनिदेव बरसाएंगे अपनी कृपा

16 aug 2024

Credit: aajtak.in

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, शनिदेव सूर्य भगवान के पुत्र हैं. साथ ही शनि को न्यायदेवता के रूप में भी पूजा जाता है.

समाज में शनि ग्रह को लेकर नकारात्मक धारणा बनी हुई है. जिसको लेकर लोग अक्सर भयभीत रहते हैं.

ज्योतिष में शनि ग्रह को एक क्रूर ग्रह माना जाता है यह पीड़ित होने पर जातकों को नकारात्मक फल देता है और शनि उच्च हो तो उसे रंक से राजा बना सकता है.

शनिदेव के इन्हीं प्रभावों को कम करने के लिए लोग शनिवार को उनकी उपासना भी करते हैं. वहीं, कल सावन का आखिरी शनिवार है जो कि खास माना जा रहा है. 

तो आइए जानते हैं कि सावन के आखिरी शनिवार पर शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनिवार को कौन से उपाय करें, जिनको आसानी से करने से शनिदेव प्रसन्न हो जाएंगे.

कल शनिवार के दिन शनिदेव को तांबें के पात्र से सरसों का तेल और काला तिल चढ़ाना चाहिए. साथ ही ''ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः'' मंत्र का जाप करना चाहिए.

इस उपाय को करने से शनिदेव जातक पर अपनी कृपा बरसाते हैं और जीवन की परेशानियों को दूर करते हैं

ज्योतिषी मान्यताओं के अनुसार, अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार चाहिए तो घर को साफ रखें. साथ ही अपने मन को साफ रखें. मन में किसी तरह के नकारात्मक विचार न लाएं.

घर को साफ रखें

शनि को प्रसन्न करने के लिए हर शनिवार गरीब या निर्धन व्यक्ति को दान जरूर करें. ऐसा करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

दान करें

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को पीपल के पेड़ की उपासना करें. साथ ही इस दिन गाय को हरी घास जरूर खिलाएं. ऐसा करने से जातक की किस्मक चमक जाएगी.

गाय और पीपल की पूजा करें