सावन मास का दूसरा सोमवार 17 जुलाई यानी कल है. साथ ही इस दिन हरियाली अमावस्या भी पड़ रही है.
सावन के सभी सोमवार भगवान शिव को समर्पित होते हैं. सावन के दूसरे सोमवार पर खास संयोग भी बनने जा रहा है.
दरअसल, सावन के सभी सोमवार बेहद खास माने जाते हैं. तो आइए जानते हैं कि सावन के दूसरे सोमवार पर किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए.
सावन के दूसरे सोमवार पर शिवलिंग का अभिषेक नारियल पानी से न करें और ना ही नारियल चढ़ाया जाता है.
इस दिन शिवलिंग पर हल्दी या कुमकुम चढ़ाना अपशकुन माना जाता है. शिवलिंग पर सिर्फ सफेद या लाल चंदन चढ़ाएं.
सावन के दूसरे सोमवार पर मांस और मदिरा का सेवन न करें. ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है.
इस दिन शिवलिंग पर केतकी का फूल नहीं चढ़ाना चाहिए. सिर्फ बेलपत्र या धतूरा चढ़ाना चाहिए.
सावन सोमवार की पूजा में तुलसी का प्रयोग न करें. शिव जी की पूजा में तुलसी का प्रयोग अशुभ माना जाता है.
सावन सोमवार की पूजा काल कपड़े धारण करके ना करें. बल्कि, लाल या पीले कपड़े पहनकर भगवान शिव की पूजा करें.