सावन की शुरुआत हो चुकी है और 10 जुलाई यानी आज सावन का पहला सोमवार व्रत है.
सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. इस माह में जप, पूजा करना सबसे उत्तम माना जाता है.
अगर सावन के हर सोमवार की पूजा की जाए तो भगवान शिव सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.
आइए जानते हैं कि सावन के पहले सोमवार पर शिवलिंग पर क्या चीजें अर्पित करना शुभ माना जाता है.
सावन सोमवार पर शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है. साथ ही शिवलिंग को भस्म भी अर्पित करनी चाहिए.
सावन सोमवार पर आज शिवलिंग का रुद्राभिषेक आप गन्ने का रस, गंगा जल से कर सकते हैं.
साथ ही शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा और शमीपत्र चढ़ाना भी शुभ माना जाता है.
साथ ही शिवलिंग के सामने एक घी का दीपक भी जलाना चाहिए. साथ ही रुद्राक्ष अर्पित करें.
शिवलिंग पर शिव की प्रिय चीजें चढ़ाने के बाद 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का 108 बार जाप करना बहुत शुभ होता है.