सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी है और इस माह का समापन 31 अगस्त को होगा.
सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ने वाला है.
इस बार सावन का पहला सोमवार बेहद खास रहने वाला है क्योंकि इस दिन गजकेसरी योग का निर्माण होने जा रहा है.
दरअसल, इस दिन गुरु चंद्रमा मीन राशि में एकसाथ विराजमान होंगे इसी कारण गजकेसरी योग का निर्माण होने जा रहा है.
आइए जानते हैं कि सावन में पहले सोमवार पर गजकेसरी योग बनने से किन राशियों को लाभ होगा.
सावन का महीना मेष राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है. विदेश जाने का मौका मिल सकता है. शुभ समाचार मिल सकता है. कार्यस्थल में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं.
सावन का महीना बेहद लाभकारी रहेगा. भोलेनाथ की कृपा से खुशियों का आगमन होगा. अटका हुआ धन प्राप्त होगा. प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं.
सावन का महीना सिंह राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ रहने वाला है. नौकरी में तरक्की मिल सकती है. बिजनेस में लाभ होगा. आय में वृद्धि हो सकती है.
वृश्चिक राशि वालों के 59 दिन शुभ रहने वाले हैं. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. मेहनत का पूरा फल प्राप्त होगा. नौकरी में उच्चाधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा.
धनु राशि वालों के लिए सावन का महीना खुशियों भरा रहने वाला है. करियर में तरक्की के अवसर बनेंगे. परिवार का सहयोग प्राप्त होगा.