25 july 2024
Credit: Aajtak.in
हरियाली अमावस्या 4 अगस्त, रविवार को मनाई जाएगी. अमावस्या के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है.
साथ ही अमावस्या के दिन पितरों का तर्पण भी किया जाता है और उनके नाम का स्नान दान भी किया जाता है.
हरियाली अमावस्या इस बार बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि हरियाली अमावस्या के दिन सिद्धि योग और पुष्य नक्षत्र का संयोग बनने जा रहा है.
तो आइए जानते हैं कि हरियाली अमावस्या से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है.
हरियाली अमावस्या से कर्क वालों का अच्छा समय शुरू होगा. नौकरी में प्रमोशन प्राप्त होगा. मानसिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. सेहत अच्छी रहेगी. घर में खुशी का माहौल रहेगा.
हरियाली अमावस्या सिंह वालों के लिए भी शुभ मानी जा रही है. धन लाभ हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों को तरक्की मिलेगी. बिजनेस में डबल मुनाफा प्राप्त होगा.
हरियाली अमावस्या तुला वालों को हर कार्य में अच्छा परिणाम दिलाएगी. भाग्य का साथ प्राप्त होगा. व्यापारियों के लिए भी ये समय बढ़िया माना जा रहा है. कोई नया बिजनेस कर सकते हैं.
हरियाली अमावस्या पर मकर वालों को कोई खुशखबरी मिल सकती है. इंक्रीमेंट भी हो सकता है. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. दांपत्य जीवन में मनमुटाव कम होगा.
हरियाली अमावस्या मीन वालों के लिए भी अच्छी मानी जा रही है. विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता है. सहकर्मियों का साथ प्राप्त होगा. जो भी कार्य करेंगे सफलता ही हासिल होगी.