सावन की पहली एकादशी पर करें तुलसी से जुड़ा ये एक काम, मां लक्ष्मी पैसों से भर देंगी झोली

26 july 2024

Credit: Aajtak.in

5 दिन बाद सावन मास की पहली एकादशी आने वाली है. यानी सावन की पहली एकादशी का नाम कामिका एकादशी 31 जुलाई को है.

एकादशी के दिन भगवान विष्णु की उपासना जाती है और साथ ही इस एकादशी पर भगवान विष्णु की भी पूजा की जाती है.

माना जाता है कि एकादशी के दिन कुछ खास उपाय करने चाहिए. जिनमें से एक है तुलसी का पूजन. 

ज्योतिषियों की मानें तो, कामिका एकादशी के दिन तुलसी का पूजन बहुत ही शुभ माना जाता है.

सनातन धर्म में तुलसी को बेहद पूजनीय माना जाता है. तुलसी को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है और तुलसी श्रीहरि की प्रिय भी मानी जाती है. 

तो आइए जानते हैं कि कामिका एकादशी के दिन तुलसी से जुड़े कौन से कार्य करने चाहिए, जिससे मां लक्ष्मी धन दौलत का वरदान देती हैं.

कामिका एकादशी का दिन बहुत शुभ होता है. इसलिए इस दिन तुलसी में लाल कलावा और पीला धागा जरूर बांधें.

इस एक उपाय से घर की आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं. साथ ही घर से नकारात्मकता भी दूर हो जाती है.

वहीं, कामिका एकादशी के दिन तुलसी की मंजरी से जुड़ा उपाय भी करना चाहिए. इस दिन तुलसी की मंजरी को लाल कपड़े में बांधकर अपने घर की तिजोरी में रख देना चाहिए. 

इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी घर में पैसों की समस्याएं समाप्त करती हैं और घर में सुख समृद्धि का वास होता है.