9 aug 2024
Credit: aajtak.in
भगवान शिव के लिए सावन का महीना सबसे ज्यादा प्रिय माना जाता है और सावन के महीने में भोलेनाथ अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं.
इस बार सावन का आखिरी सोमवार 19 अगस्त को है और इसी दिन रक्षाबंधन के त्योहार का संयोग बन रहा है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को आखिरी व्रत रखा जाता है और सावन का आखिरी सोमवार खास माना जा रहा है.
दरअसल, 90 साल बाद सावन के आखिरी सोमवार पर चार शुभ योग बनने जा रहे हैं जिसमें सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, रवि योग और श्रवण नक्षत्र का संयोग बन रहा है.
तो आइए जानते हैं कि 90 साल बाद सावन के आखिरी सोमवार पर बनने जा रहे शुभ संयोग से किन राशियों को लाभ होगा.
सावन का आखिरी सोमवार मेष वालों के लिए शुभ साबित होने वाला है. परिवार में खुशियां आएंगी. दोस्तों का साथ प्राप्त होगा. रुका हुआ पैसा वापिस मिल सकता है. तरक्की के योग बन रहे हैं.
सावन के आखिरी सोमवार पर कर्क वालों को लाभ होगा. नौकरीपेशा लोग समृद्धि पाएंगे. सभी आर्थिक दिक्कतें समाप्त हो जाएंगी. यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है जिससे भविष्य में फायदा होगा.
सावन का आखिरी सोमवार सिंह वालों के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. कारोबार में धन लाभ होगा.