सावन का महीना महादेव को समर्पित होता है. यह महीना इस साल 14 जुलाई से 12 अगस्त तक रहेगा.
सावन के पूजा में कई बातों का खास ख्याल रखना होता है. इस माह खास चीजों से शिव का अभिषेक करना शुभ होता है.
संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले लोगों को सावन के सोमवार के दिन दूध से भोलेनाथ का अभिषेक करना चाहिए.
दूधअगर आपके किसी कार्य में बाधा आ रही है तो भगवान शिव का अभिषेक दही से करना चाहिए. ऐसा करने से सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं.
दहीभगवान शिव का अभिषेक शहद से करने पर लोगों का समाज में मान-सम्मान बढ़ता है. इससे वाणी दोष भी दूर होता है और स्वभाव में विनम्रता आती है.
शहदजिन लगों को मानसिक तनाव रहता है या नींद की समस्या रहती हैं उन्हें भगवान शिव का अभिषेक इत्र से करना चाहिए.
इत्र
भगवान शिव का अभिषेक घी से करने पर स्वास्थ्य अच्छा होता है और लंबी बीमारी से मुक्ति मिलती है.
भगवान शिव का अभिषेक गंगाजल से करना भी काफी अच्छा माना जाता है. इससे घर सुख और समृद्धि से भर जाता है.
गंगाजलभगवान शिव का सरसों तेल से अभिषेक करने से दुश्मनों का नाश होता है और पराक्रम में वृद्धि होती है.
सरसों का तेलअगर कोई व्यक्ति शुद्ध जल से भगवान शिव का अभिषेक करता है तो उसे पुण्य फल की प्राप्ति होती है.
शुद्ध जलभगवान शिव का अभिषेक गन्ने के रस से करने पर व्यक्ति को आर्थिक समस्या से छुटकारा मिलता है.