सावन के महीने में भूलकर भी ना करें ये काम

By Aajtak.in

भगवान शिव का प्रिय महीना सावन शुरू हो गया है और इस महीने में कुछ कार्यों को करना वर्जित माना जाता है.

सावन में भगवान शिव की खास पूजा-अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. लेकिन कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए. 

सावन के महीने में प्याज, लहसुन और मांस का सेवन नहीं करना चाहिए. सावन में बैंगन का सेवन भी वर्जित माना जाता है.

सावन महीना तप और साधना का महीना माना जाता है. इसलिए जीवन में विलासिता वाली चीजों से दूर रहना चाहिए.

शिवलिंग पुरुष तत्व से संबंधित है. इसलिए सावन में उस पर हल्दी चढ़ाने से बचना चाहिए.

सावन के महीने में बाल और दाढ़ी नहीं कटवाना चाहिए. 

सावन के महीने में दिन के समय नहीं सोना चाहिए. दिन में सोने से भगवान भोलेनाथ रुष्ट हो जाते हैं.

सावन के महीने में मन में किसी भी प्रकार का नकारात्मक विचार या किसी के लिए कुछ बुरा नहीं सोचना चाहिए. 

सावन में दूध का सेवन भी वर्जित माना गया है. इसके अलावा कांसे के बर्तन में खाना नहीं खाना चाहिए.