भगवान शिव का प्रिय सावन का महीना शुरू होने वाला है. इस साल श्रावण मास 19 अगस्त से शुरू होगा. इस महीने भगवान शिव के भक्तों पर उनकी विशेष कृपा रहेगी.
क्या आप जानते हैं कि महादेव को तीन राशियां अत्यंत प्रिय है और सावन के महीने में भोलेनाथ इन राशि के जातकों को मालामाल कर सकते हैं.
मेष- आपके जीवन में समस्याओं को भगवान शिव बहुत जल्द हरने वाले हैं. सावन में आपको धन लाभ होगा. करियर-कारोबार में तरक्की करेंगे. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
मेष राशि के जातकों को सावन के महीने में शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए और भगवान शिव के मंत्रों का जाप निरंतर करते रहना चाहिए.
मकर- इस राशि के स्वामी शनि हैं और वो भगवान शिव के परम भक्त हैं. इसलिए सावन में महादेव आपका जीवन भी खुशियों से भर सकते हैं.
उन्नति और सफलता के मोर्चे पर आप नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. खर्चों में कमी आएगी और बैंक-बैलेंस बढ़त पर बना रहेगा.
सावन में हर सोमवार शिवलिंग पर दूध, जल और शमी का पत्ता अर्पित करें. शिव चालीसा का पाठ करें. जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन या वस्त्र दान करें.
कुंभ- इस राशि के स्वामी भी शनिदेव हैं. महादेव आपकी सारी चिंताएं दूर करने वाले हैं. आय के स्रोत बढ़ेंगे. नौकरी-कारोबार में तरक्की होगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
सावन के सोमवार शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें और गन्ने का रस अर्पित करें. इसके साथ ही महादेव के मंत्रों का जाप निरंतर करते रहें.