31 July 2024
AajTak.In
वैसे तो हर महीने की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. लेकिन सावन माह की त्रयोदशी तिथि पर पड़ने वाले प्रदोष व्रत की महिमा खास है.
इस बार सावन माह का पहला प्रदोष व्रत 1 अगस्त यानी कल है. इस दिन शिव पूजा बहुत फलदायी होती है. सावन प्रदोष व्रत के दिन कुछ गलतियों से बचना चाहिए.
सावन प्रदोष व्रत के दिन महिलाओं को शिवलिंग स्पर्श नहीं करना चाहिए. महिलाओं को शिवलिंग स्पर्श किए बिना ही महादेव की पूजा करनी चाहिए.
सावन के पहले प्रदोष व्रत पर काले रंग के कपड़े पहनकर शिवजी की पूजा न करें. काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक होता है, इसलिए इसे पहनने से बचें.
भगवान शिव का प्रतीक कहा जाने वाला शिवलिंग पुरुष तत्व से संबंधित है, इसलिए कभी भी शिव या शिवलिंग को हल्दी, कुमकुम या सिंदूर नहीं लगाना चाहिए.
हल्दी-कुमकुम के अलावा भोलेनाथ को तुलसी की पत्तियां और केतकी के फूल भी अर्पित नहीं करने चाहिए. शंख की मदद से शिवलिंग का जलाभिषेक भी न करें.
प्रदोष व्रत के दिन कुछ खास चीजें खाने से बचें. इस दिन मांस, मछली, लहसुन, प्याज और बैंगन का सेवन न करें. मदिरा पान से भी परहेज करें.
साल के पहले प्रदोष व्रत पर देर तक न सोएं. क्रोध न करें. स्त्री या बुजुर्गों का अपमान न करें. द्वार पर आए लोगों को खाली हाथ न जाने दें.