सावन का आखिरी पूर्णिमा 30 अगस्त यानी आज है. सावन पूर्णिमा को श्रावण पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.
श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन श्रीहरि और माता लक्ष्मी की उपासना करनी चाहिए. कहते हैं कि ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी.
माना जाता है कि पूर्णिमा के दिन स्नान और दान करना बेहद शुभ माना जाता है.
मान्यताओं के अनुसार, सावन की पूर्णिमा की रात कुछ खास उपाय करने चाहिए. चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में.
दांपत्य जीवन की खुशहाली के लिए पति पत्नि को पूर्णिमा की रात चंद्रमा को दूध से अर्घ्य देना चाहिए.
पूर्णिमा की रात घर के मंदिर में श्रीयंत्र की स्थापना करनी चाहिए और श्रीहरि की उपासना करनी चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है.
पूर्णिमा की रात को घर के मंदिर में इत्र और सुगंधित अगरबत्ती जलाएं. ऐसा करने से घर की सभी नकारात्मकता दूर हो जाती है.
पूर्णिमा की रात चंद्रमा से जुड़ी चीजों का दान भी करना चाहिए जैसे- शक्कर, दूध आदि. ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है.
पूर्णिमा की रात श्रीहरि को खीर का भोग लगाएं या कोई पीली मिठाई चढ़ाएं. ऐसा करने से सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.